शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को संसाधानो से युक्त किया जावेगा - श्री बघेल
धार - प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने शनिवार को कुक्षी में स्थित शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सायकिल वितरण सामारोह में भाग लिया। इस समारोह को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि इस विद्यालय को संसाधनो से युक्त किया जावेगा ताकि विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर अपने स्कूल, जिला, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सके। श्री बघेल ने कहा कि छात्र प्रतिदिन नियमित रूप से अध्ययन के लिए स्कूल आए और अनुशासन में रहकर कडी मेहनत करे । साथ ही वे अपने गुरूजनो तथा बडो का सम्मान करे।
श्री बघेल ने कहा कि मै अपने विधानसभा क्षेत्र में उद्योगपतियो को आमंत्रित कर रहा हूं। वे इस विधानसभा क्षेत्र में आकर स्मार्ट क्लासेसे लगाऐ। जिससे क्षेत्र के छिपी हुई प्रतिभाऐं अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारेगे । श्री बघेल ने छात्र संघ के सदस्यो का शपथ दिलाई तथा उन्हे अच्छे अंक प्राप्त करने तथा खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले छात्र को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किये। श्री बघेल ने इस संस्था की लेब को अति आधुनिक करने, संस्था के परिसर मे स्थित टंकी को नर्मदा पाईप लाईन से जोडने, सभाभवन, जिम का हॉल, बाउंड्रीवाल बनाने, नवीन भवन में कमरो, पुस्तकालय, पहुंच मार्ग तथा खेल सामग्री उपलब्ध कराने व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही निर्देश दिये है कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या परिसर को पानी पूर्व की तरह आगे भी प्रदाय करे ताकि कन्या परिसर की छात्राओं को पानी की समस्या न रहे। श्री बघेल ने कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण तथा छात्रो को सायकिले भी वितरित की।
कार्यक्रम के प्रांरभ में प्राचार्य श्री मोहन सिंह बघेल ने स्वागत भाषण दिया और अतिथियो का पुष्पमाला भेंट कर स्वागत कियां। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाऐ, छात्र, पत्रकारगण तथा गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।
नीमच- जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चड़ोल में भैया, बहिनों...
मन्दसौर :-- एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालोट में दिनाँक 05 दिसम्बर 2019 गुरुवार को...
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने ओंकारेश्वर के विकास के लिये तैयार की गई 156 करोड़ रूपये की...
राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री माननीय उदयलाल जी आंजना, गृह...
निम्बाहेड़ा 5 दिसम्बर 2019
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के...