अंग्रेजो के वंशज अभी जिन्दा हैं -नए एसडीएम की व्यवस्था के लिए तहसीलदार ने सर्किट हाउस में दो पटवारी, चार कोटवारों की ड्यूटी लगाई, फिर आदेश निरस्त किया
ग्वालियर -
भिंड गोहद अनुभाग में स्थानातंरित होकर आए एसडीएम आरए प्रजापति की सेवा के लिए गोहद तहसीलदार ममता शाक्य ने 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर रोज दो पटवारी और चार कोटवारों की ड्यूटी लिखित अादेश निकालकर लगा दी। साथ ही इस आदेश को उनके ऑफिस कानूनगो ने राजस्व विभाग गोहद वॉट्सएप ग्रुप पर डाल दिया। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो स्वयं तहसीलदार शाक्य ने उक्त आदेश त्रुटिपूर्ण होने की बात कहते हुए तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की पोस्ट डाल दी।
हालांकि तब तक मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुका था। शुक्रवार को एडीएम एके चांदिल इसकी जांच करने गोहद पहुंचे। सोमवार, 15 अक्टूबर को कलेक्टर छोटे सिंह ने डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर आरए प्रजापति को गोहद एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई।
प्रजापति ज्वाइन करने के बाद गोहद जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में अस्थायी रूप से ठहर गए। गोहद तहसीलदार ममता शाक्य ने उनकी सेवा के लिए 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन दो पटवारी और चार कोटवारों की ड्यूटी रेस्ट हाउस पर लगा दी। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी आरआई (राजस्व निरीक्षक) को दे दी। आदेश वॉट्सएप ग्रुप पर आने के बाद कलेक्टर छोटे सिंह ने एडीएम एके चांदिल को जांच के आदेश दिए।
मैं तो एक चौकीदार भी नहीं रखता : ऐसा कोई आदेश नहीं निकाला गया। यह सिर्फ एक षड्यंत्र है। कोई भला इस तरह का आदेश क्यों निकालेगा। मैं तो एक चौकीदार तक को नहीं रखता हूं। मैं खुद जनता का चौकीदार हूं।'- आरए प्रजापति, एसडीएम, गोहद
किसान सम्मान निधि के लिए आदेश था : नए एसडीएम साहब आए हैं। इसलिए मैंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए पटवारियों का रोस्टर प्लान का आदेश निकाला था। रेस्ट हाउस पर व्यवस्था संबंधी आदेश मेरा नहीं है।' - ममता शाक्य, तहसीलदार, गोहद
वॉट्सएप ग्रुप पर आया था आदेश : आदेश के मुताबिक मेरी 16 अक्टूबर को ड्यूटी थी। आदेश उसी दिन वॉट्सएप ग्रुप पर आया था। लेकिन मैंने शाम को देखा था। इसलिए मैं जा नहीं पाया। हालांकि अगले दिन ग्रुप पर ही वह आदेश निरस्त हो गया। - अमित पाल, पटवारी, अनुभाग गोहद
गोहद का मामला संज्ञान में आया है : गोहद का यह मामला संज्ञान में आया है। प्रथमदृष्टया सामने आया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की फीडिंग के लिए एसडीएम ने प्रतिदिन की रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इसी दौरान एक ही नंबर से दो आदेश निकाले गए, जिसमें एक निरस्त होना बताया जा रहा है। - छोटो सिंह, कलेक्टर, भिंड
भोपाल / लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में केंद्रीय...
भोपाल:- नए साल में लगातार पेट्रोल-डीजल (petrol diesal) की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसका...
नई दिल्ली / कोरोना के चलते इस बार 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में कई बदलाव किए गए हैं।...
नई दिल्ली / आज से देश में किसी भी लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर पर फोन करने का तरीका पूरी तरह से बदल...
लखनऊ(उत्तरप्रदेश) मकर संक्रांति से शुरू हो रहा हरिद्वार कुंभ मेला 60 दिनों का होगा। मेले में आने...