जीवन क्षण भंगुर मात्र , जीवन में यदि मुक्ति पाना है तो,धर्म,अहिंसा और मानव कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए- मुनि
ग्वालियर - डबरा पंच कल्याणक महोत्सव के पांचवे दिन मनाया गया ज्ञान कल्याणक महोत्सव
डबरा शहर के तिवारी मैरिज हाउस के पास अयोध्या नगरी में आयोजित किए जा रहे पंचकल्याणक महोत्सव के पांचवे दिन राजा आदिनाथ का दीक्षा और ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया । इसमें दीक्षा लेने के बाद मुनि आदिनाथ को आहार कायर्क्रम का मंचन भी किया गया।
श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सकल जैन समाज द्वारा तिवारी मैरिज हाउस के पास श्री 1008 मज्जिनेंद्र आदिनाथ जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा आयोजित किया जा रहा है । महोत्सव के पांचवे दिन मुनि आदिनाथ की दीक्षा और ज्ञान कल्याण महोत्सव आयोजित किया गया । जिसमें बताया गया कि वैराग्य प्राप्ति के बाद मुनि आदिनाथ ने 4 हजार राजाओं के साथ दीक्षा ली । दीक्षा लेने के 6 माह बाद उन्हें राजा श्रेणिक ने गन्ने के रस का आहार कराया । इसके बाद राजा से मुनि बने आदिनाथ ने लोगों को ज्ञान दिया कि यह जीवन क्षण भंगुर मात्र है । जीवन में यदि मुक्ति पाना है तो,धर्म,अहिंसा और मानव कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए । शाम को महावीर पुरा से हाथियों पर अरुण जैन के यहां से महाआरती निकाली गई । इस दौरान एसडीएम राघवेंद्र पांडेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरभि जैन, वीरेंद्र जैन,द्वारिका हुकवानी, विनोद अग्रवाल,मिंटू जैन, महेंद्र जैन, अभय, विनोद, प्रेमचंद, दीपक जैन, देवेंद्र ,दिनेश जैन ,एडवोकेट,अनिल जैन,संजय जैन ,प्रितेश, नरेंद्र, काली जैन, मनीष, सुरेंद्र जैन अन्य कई लोग मौजूद थे ।
मल्हारगढ़/ संजीत (कन्हैयालाल सौलंकी) संजीत में श्री चार भुजा मन्दिर प्रांगण पर 6 फरवरी को श्री...
भोपाल / नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय बजट का स्वागत किया है।...
भोपाल /जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि...
भोपाल / संजीव नगर से लालघाटी का सीधा रास्ता खुलेगा। करोंद क्षेत्र के लोगों को लालघाटी आने के...
सिंगरौली / पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम खेलावन...