भिण्ड ( मध्यप्रदेश ) 6 फरवरी 20 आज के समाचार
राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व स्वास्थ मंत्री का अंतिम संस्कार
भिण्ड | मध्य प्रदेश शासन के पूर्व स्वास्थ मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ राजेंद्र प्रकाश सिंह (कार्यकाल 1990-93) का बीती रात 5 फरबरी 2020 को लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेन्द्र प्रकाश सिंह आज 6 फरबरी 2020 को ग्राम किटी तहसील मौ जिला भिण्ड में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मेहगाँव विधायक श्री ओपीएस भदौरिया, कलेक्टर श्री छोटे सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस, श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जनसमूह उपस्थित था।
------------------------------------------
आपकी सरकार आपके द्वार शिविर 13 फरवरी को कृषि उपज मण्डी भिण्ड में
भिण्ड | मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में ’’आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत नागरिको की समस्याओं एवं शिकायतो का निवारण हेतु जनपद स्तरीय शिविरों का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाना है। भिण्ड जिले में 13 फरवरी 2020 से 27 मार्च 2020 तक प्रातः 11 बजे से शिविरो का आयोजन किया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार शिविरों कार्यक्रम जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अन्तर्गत जिले की पांचो जनपद पंचायतो पर जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जनपद पंचायत भिण्ड के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी भिण्ड पर 13 फरवरी 2020 को, जनपद पंचायत गोहद के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी परिसर गोहद पर 27 फरवरी 2020 को, जनपद पंचायत मेहगांव के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी मेहगांव पर 6 मार्च 2020 को, जनपद पंचायत अटेर के अन्तर्गत किला परिसर अटेर पर 13 मार्च 2020 को, जनपद पंचायत रौन के अन्तर्गत तहसील परिसर रौन पर 20 मार्च 2020 को एवं जनपद पंचायत लहार के अन्तर्गत भाटनताल लहार पर 27 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी अपने मैदानी अधीनस्थों के साथ उक्त शिविरों में अनिवार्यतः उपस्थित रहकर नागरिको की समस्याओं एवं शिकायतो का निराकरण करेंगे।
-----------------------------------------
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 फरवरी को
भिण्ड | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 8 फरवरी 2020 को भिण्ड जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड श्री जे0के वर्मा के निर्देशन में एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी कें मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय, भिण्ड एवं न्यायिक तहसील मेहगांव, गोहद, एवं लहार के प्रत्येक न्यायालय में 8 फरवरी 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी. (मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), वैवाहिक, श्रम, भूमि, अधिग्रहण, विद्युत एवं जलकर/बिल, सेवा मामले जो सेवा निवृत संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व प्रकरण जो केवल जिला कोर्ट में लम्बित हो, दीवानी मामलें तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
उक्त लोक अदालत में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि पूर्ववर्ती सामान्य लोक अदालतों में दी गई छूट के समान विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 एवं 138 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकर के लिए 08 फरवरी, 2020 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के घरेलू व कृषि, 5 किलो वाट भार तक के गैर घरेलू तथा 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को निम्नानुसार छूट प्रदाय की जायेगी।
प्रीलिटिगेशन स्तर पर-कम्पनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान पर चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश (126 के प्रकरणों में अंतिम निर्धारण आदेश) जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले व्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी। लिटिगेशन स्तर पर-कम्पनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले व्याज की राशि 100 प्रतिशत की छूट की जावेगी। उपरोक्तानुसार छूट नियमानुसार शर्तों के तहत दी जावेगी।
आवेदक को निर्धारित छूट के उपरांत शेष देय आंकलित सिविल दायित्व एवं व्याज की राशि का एक मुश्त भुगतान करना होगा। उपभोक्ता/उपयोगकर्ता का विचाराधीन प्रकरण वाले परिसर एवं अन्य परिसरों पर उसके नाम पर किसी अन्य संयोजन/सयोजनों के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान भी करना होगा। आवेदक के नाम पर कोई विधिक संयोजन न होने की स्थित में छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा विधिक संयोजन प्राप्त करना एवं पूर्व में विच्छेदित सयोजनों के विरूद्ध बकाया राशि (यदि कोई हो ) का पूर्ण भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा। नेशनल लोक अदालत में छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी/अनाधिकृत उपयोग पहली वार किऐ जाने की स्थिति में ही दी जावेगी। विद्युत चोरी/अनाधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की लोक अदालत/अदालतों में छूट प्राप्त किए उपभोक्ता/उपयोगकर्ता छूट के प्राप्त नहीं होगें। सामान्य विद्युत देयकों के विरूद्ध बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जावेगी। अपराध शमन फीस अधिनियम के प्रावधान अनुसार वसूल की जावेगी। यह छूट मात्र नेषनल लोक अदालत 8 फरवरी 2020 में समझौता करने के लिए ही लागू रहेगी। पक्षकारगण से अपील की जाती है कि वह अपने मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराकर उक्त दी जाने वाली छूट का लाभ प्राप्त करें।
-----------------------------------------
जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक/बौद्धिक प्रतियोगिताऐं आज भी टीसीपीसी प्रांगण भिण्ड में
भिण्ड | जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग भिण्ड ने बताया कि जिले में अनु.जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/ आश्रमों में प्रवेशित जूनियर 17 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं एवं सीनियर 17 वर्ष से 20 वर्ष तक की आयु के छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक/बौद्धिक प्रतियोगिताऐं 5, 6 एवं 7 फरवरी 2020 को टीसीपीसी प्रांगण केन्द्रीय विद्यालय मार्ग लहार रोड भिण्ड में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु जिले में संचालित छात्रावासों को 6 जोन-भिण्ड मेहगांव, गोहद, लहार, अटेर एवं रौन में विभाजित किया गण है। प्रत्येक जोन में 09 छात्र एवं 09 छात्राऐं प्रतियोगिता में भाग ले सकेगी। क्रीडा प्रतियोगिता 06 एवं 07 फरवरी 2020 को दिन में खेलकूद तथा सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता उक्त दिनांको को ही रात्रि में आयोजित की जाएगी।
जिला संयोजक अनु.जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि क्रीडा प्रतियोगिताओं में दौड, कूद, गोला फेंक, तबा फैंक, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल एवं क्रिकेट खेला जाएगा। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन, प्रहसन एवं एकांकी नाटक होगा। बौद्धिक प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, भारतीय संस्कृतिक हिन्दी की उपयोगिता निबंध-बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय भाषण-सामाजिक समरसता महापुरूषो का योगदान-स्वच्छ भारत एवं चित्रकला प्रतियोगिता में रंगोली एवं चित्रकला आयोजित की जाएगी।
---------------------------------
निर्बाधा अभियान में दिव्यांग एवं वृद्धजन के लिये गाईडलाइन अनुसार कार्यवाही के निर्देश
भिण्ड | आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्बाधा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग एवं वृद्धजन के लिये बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराने के संबंध में निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए नगरीय निकायों के भवनों, स्कूलों, कम्युनिटी हॉल, पार्क, सार्वजनिक शौचालय आदि स्थानों पर रैम्प, रेलिंग बनवाने के निर्देश दिए हैं।
निर्बाधा अभियान के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यालय भवन के मुख्य प्रवेश द्वार की सीढ़ियों और न्यूनतम 1.20 मीटर चौड़ाई के रैम्प के दोनों और तीन फीट ऊँची रैलिंग होना चाहिए। कार्यालय भवन के शौचालयों में दिव्यांगजनों के उपयोग के लिये अलग व्यवस्था होना चाहिए। वाशवेशिन की ऊँचाई 750 से 850 मिलीमीटर होना चाहिए। पीने के पानी के लिये टोटी की ऊँचाई 815 मिलीमीटर से अधिक न हो। दिव्यांगजनों की सुगमता के लिये संकेतक लगाये जायें।
बहुमंजिला कार्यालय में लिफ्ट का न्यूनतम आकार 2×2.1 मीटर या 1.50×1.50 मीटर होना चाहिए। कार्यालय भवन के आंतरिक कॉरिडोर की न्यूनतम चौड़ाई डेढ़ मीटर और कॉरिडोर टेक्टाइल टाइल्स लगाना चाहिए। सीढ़ियों की अधिकतम ऊँचाई 15 सेमी रहे।
--------------------------------------
हस्तशिल्प निगम और खादी बोर्ड से ऑनलाइन खरीदी कर सकेंगे सरकारी विभाग
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने किया पोर्टल का लोकार्पण
भिण्ड | कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने मंत्रालय के एनआईसी कक्ष में राज्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड और संत रविदास राज्य हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के नवीन पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सरकारी विभागों को खादी बोर्ड और हस्तशिल्प विकास निगम को क्रय आदेश देने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर राशि का भुगतान करने में मददगार होगा। श्री यादव ने उम्मीद जताई कि अब दोनों उपक्रम अधिक गति से कार्यों को क्रियान्वित करेंगे।
शासकीय विभागों द्वारा वस्त्र एवं अन्य सामग्री क्रय करने की प्रक्रिया को भंडार क्रय नियम के अन्तर्गत सरल और पारदर्शी बनाने के लिये यह नया पोर्टल शुरू किया गया है। ई-कामर्स पोर्टल व्यवस्था में शासकीय क्रय कर्ता विभाग द्वारा मांग के अनुरूप उत्पादों के प्रदाय के आदेश 85 प्रतिशत अग्रिम राशि के साथ ऑनलाइन दिये जा सकेंगे। इसके लिये ऑनलाइन (बैंक ट्रांसफर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) और ऑफलाइन (चालान, एनईएफटी, आरटीईजीएस) राशि दी जा सकेगी। आदेश प्राप्ति पर निगम के अधिकृत प्राधिकारी निगम के विभिन्न उत्पादन केन्द्रों को वांछित सामग्री के अनुरूप मात्रा आवंटित करेंगे। इसके बाद उत्पादन केन्द्र संबंधित विभाग को सामग्री प्रदाय करेगा।
पोर्टल पर वस्त्रों और अन्य सामग्री की प्रदाय की दरें दर्शाई गई हैं। विभिन्न विभागों और कार्यालयों में वर्दी का कपड़ा, चादर, बस्ता कपड़ा, अस्पतालों में बैण्डेज एवं रोल बैण्डेज आदि के रूप में हाथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार सामग्री प्रदाय की जाती है। हस्तशिल्प निगम ने इस वर्ष गत माह तक 10 करोड़ 70 लाख रूपये के वस्त्रों का प्रदाय सरकारी विभागों को किया है। निगम के 29 आउटलेट संचालित हैं। खादी बोर्ड के 20 आउटलेट चल रहे हैं। बोर्ड के प्रदेश में सूती, ऊनी, रेशनी और पोली वस्त्र के 12 उत्पादन केन्द्र हैं। इसके अलावा, तेलघानी एवं चर्म शिवण का भी एक-एक केन्द्र संचालित है।
प्रोक्योरमेंट पोर्टल से होगी आय में वृद्धि
मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों को निरंतर रोजगार उपलब्ध करवाने और उनकी आय वृद्धि के उद्देश्य से शासकीय कार्यालयों में सामग्री प्रदाय की व्यवस्था की है। हस्तशिल्प विकास निगम की वेबसाइट - www.hsvnprocurement.mp.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर खरीदी की जा सकेगी। इसी तरह, खादी बोर्ड की वेबसाइटwww.khadiprocurement.mp.gov.in विकसित की गई है। सरकारी विभागों की सुविधा के लिये ऐड टू कार्ट, ट्रेकिंग स्टेटस और आर्डर से लेकर सप्लाई तक के विकल्प पोर्टल पर मुहैया कराए गए हैं। पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्री अनिरूद्व मुखर्जी, प्रबंध संचालक खादी बोर्ड श्री मनोज खत्री और प्रबंध संचालक हस्तशिल्प विकास निगम श्री राजीव शर्मा उपस्थित थे।
-----------------------------------------