डबरा में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने केलिए डबरा एसडीएम जयति सिंह की विशेष मुहिम रंग लाई
ग्वालियर-
डबरामेंकोरोना वायरस को कंट्रोल करने केलिए डबरा एसडीएम जयति सिंह की विशेष मुहिम रंग लाई.।
डबरा प्रशासन महकमा सबसे अधिक अलर्ट मोड पर अन्य जिले की सीमा से घर लौट रहे लोगों का पहले स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें घर भेजा जा रहा है।
बिलौआ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गंगापुर में नगरीय क्षेत्र की सीमा के बाहर से आए व्यक्तियों की सूचना पर राजस्व दल एवं सिविल हॉस्पिटल डबरा के डॉक्टर गौर के साथ प्रत्येक ग्राम में स्वास्थ्य संबंधी में प्राथमिक परीक्षण हेतु उपस्थित होकर कुल 7 परिवारों के सभी सदस्यों का डॉक्टर द्वारा परीक्षण किया साथ ही ग्राम बिलौआ में 3 व्यक्ति, ग्राम भगेह में 1 व्यक्ति का परीक्षण किया गया। लक्षण नहीं होने पर होम क्वारेंटाइट बोला गया ।
इसके अतिरिक्त ग्राम नुन्हारी के ४० लोग चित्रकूट से डबरा लौटने पर उन्हें चांदपुर नाका से कम्युनिटी सेन्टर डबरा में कॉरोना वायरस के परीक्षण के बनाई गई अस्थाई फेसिलिटी में लाया गया जहां बीएमओ द्वारा परीक्षण किया गया और फिर घर रवाना किया गया।
इसके अतिरिक्त पिछोर में अहमदाबाद से आए १० लोगो का भी कम्युनिटी सेन्टर में परीक्षण किया गया और घर भेजा गया । सभी को होम क्वारेंटीने बोला गया।
ग्राम कोसा में महाराष्ट्र से लौटे २ युवक की जांच की गई स्वास्थ्य और जनपद टीम द्वारा घर पर जा कर की गई। लक्षण नहीं होने पर होम क्वारेंटिन बोला गया है।
वृत छीमक के चितावनी गांव में बंगलौर,औरंगाबाद,चित्रकूट,हरियाणा से आए 6 लोगो का मौका स्थल पर जाकर मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण करवाया गया । गांव खजुरिहाई वृत छिमक में अहमदाबाद से आए 2 लोगो का डबरा में स्वास्थ परिक्षण करवाया गया। ग्राम चितावनी में मेडिकल, पुलिस और राजस्व टीम द्वारा परीक्षण पर एक युवक को चिकन पॉक्स पाया गया और इसकी दावा दी गई।
रेलवे स्टेशन पर ४ ट्रेन का आगमन हुआ, वहां ड्यूटी पर तैनात टीम ने सभी का परीक्षण किया और कोई लक्षण नहीं होने पर घर भेजा । होम क्वारेंतिन बोला गया।
डबरा कम्युनिटी सेंटर पर लंदन से आयी और दुबई से आए युवक का परीक्षण किया गया। लक्षण नहीं होने पर होम कवरेंटाइन बोला गया है।
लातविया से आए युवक को ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मोरार भेजा गया जहां गहन प्रशिक्षण के बाद उन्हें सिंपोटोमतिक उपचार दिया गया और वापस डबरा में होम क्वॉरेंटाइन बोला गया
मल्हारगढ़/ संजीत (कन्हैयालाल सौलंकी) संजीत में श्री चार भुजा मन्दिर प्रांगण पर 6 फरवरी को श्री...
भोपाल / नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय बजट का स्वागत किया है।...
भोपाल /जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि...
भोपाल / संजीव नगर से लालघाटी का सीधा रास्ता खुलेगा। करोंद क्षेत्र के लोगों को लालघाटी आने के...
सिंगरौली / पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम खेलावन...