5 दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन और फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
छिन्दवाड़ा -
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ओलंपिक स्टेडियम छिन्दवाड़ा में आयोजित 5 दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन और फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना ने की और श्री पंकज शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन और जबलपुर संभाग के लगभग 700 विद्यार्थी इस खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
इस अवसर पर श्री सक्सेना ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल के साथ-साथ अच्छी पढ़ाई भी करे। अच्छे काम में समय लगाये, तभी जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा में कई जगह स्किल सेंटर है जिसमें अलग-अलग विषयों पर कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है। आप सभी कौशल विकास कर उन्नति की ओर बढ़ें और जिले और प्रदेश का नाम रौशन करें। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ व सांसद श्री नकुल नाथ की तरफ से भी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना ने जीवन में अनुशासन व एकाग्रता के महत्व के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को जीवन में नई दिशा मिलेगी। राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, नगर निगम कमिश्नर श्री इच्छित गढ़पाले, डी.पी.सी.श्री जी.एल.साहू और खेल अधिकारी श्री एच.एस.झिरवार सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य व खिलाड़ी उपस्थित थे।
मंदसौर (रोहित सौलंकी) खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले मगर हर खिलाड़ी की उम्मीद होती है जीत हमारी टीम...
मल्हारगढ़/बूढा--घनश्याम पाटीदार / खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण युवा केंद्र...
मंदसौर। दुबेला परिवार के वरिष्ठ दिवंगत स्व. श्री कुंजबिहारी दुबेला (बन्डु मास्टर साहब) पूर्व...
धार : -वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने धार जिला मुख्यालय के लालबाग परिसर में आयोजित 'रन फॉर...
भोपाल : -मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने असम के गुवाहटी में 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स में प्रदेश के...