भाजपा ने15 सालसरकार में रहते उन्होंनेकिसानों को फर्जी तरीकेसे कर्ज से लाद दिया था-सचिन यादव
ग्वालियर-
भाजपा के लोग किसानोंके बारे में कई बातें करतेथे, लेकिन 15 सालसरकार में रहते उन्होंनेकिसानों को फर्जी तरीकेसे कर्ज से लाद दिया था,उस कर्ज को पटाने ककाम कमलनाथ सरकारकर रही है। प्रदेश के कृषमंत्री सचिन यादव ने उतआरोप पत्रकारों द्वारा पूछेगए सवालों के दौरानलगाया।सचिन यादव ने बताया कि हमने जबकिसानों का कर्ज माफ करने का काम शुरकिया तो ऐसे घोटाले सामने आ रहे हैं।प्रदेश के हजारों किसान ऐसे हैं जिन्होंनेकर्ज लिया ही नहीं था, लेकिन उनके नाम परभाजपा के लोगों ने कर्ज लेकर किसानों कोकर्जदार बना दिया। कांग्रेस सरकार अब कार्यवाही कर रही है।
पीसीसी अध्यक्ष कोलेकर पूछे गए सवाल पर सचिन ने कहा किवह पार्टी के छोटे कार्यकर्ता हैं और ऐसेनिर्णय करने का काम शीर्ष नेतृत्व करता है,जो वह निर्णय करेगा हम सभी को मान्यहोगा। अब कौन अध्यक्ष बनेगा यह तो शीर्षनेतृत्व ही तय करेगा। उन्होंने एक सवाल केजवाब में बताया किअन्नतादाओं को जो वचनदिया था उसको पूरा करनेका काम किया जा रहा है।अभी तक प्रदेश के 2लाख किसानों का कर्जमाफ किया जा चुका है।दूसरे चरण का काम शुरूहो गया है।
नेता प्रतिपक्ष गोपालभार्गव द्वारा आएएएस के
वीडियो होने के संबंध मेंपूछे गए सवाल पर यादव नेकहा कि सत्ता से बाहर होनेके कारण भाजपा के लोग बौखलाएं हुए हैं,
योंकि उनको जनता द्वारा दी गई हार पचनहीं रही है, यही कारण है कि भाजपा काकोई भी नेता कुछ भी बोल रहा है औरभार्गव जो बोल रहे हैं उसको अधिक तवज्जोनहीं देना चाहिए, योंकि यह उनकी सिर्फ
बौखलाहट है। खाद की किल्लत के संबंधमें उनका कहना था कि हमने 18 लाखमीट्रिक टन खाद की मांग केंद्र सरकार से
की थी, लेकिन उस समय 15 लाख मीट्रिकटन खाद ही प्रदेश की दी गई थी, ऐसे मेंकुछ दिकत आई जरूर थी, लेकिन
मुयमंत्री ने हस्तक्षेप कर खाद की किल्लत
को समाप्त करा दिया था।
मंदसौर /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि...
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव बजट सत्र में होना प्रस्तावित...
भोपाल- आंगनवाड़ियां अब सिर्फ सुपोषण केंद्र तक ही सीमित नहीं रहेंगी। उन्हें बुनियादी शिक्षा...
मन्दसौर / मध्यप्रदेश मंदसौर जिले के पिपलीया की कृषि उपज मंडी प्रदेश भर में सफेद सोने लहसुन के...
नीमच / बेटी बचाओ बेटी पढाओं के तहत बांछडा समुदाय की महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान लिए बैठक...