बेटियां दुनिया का भविष्य हैं
ग्वालियर -
मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती ने कहा कि बेटियां इस दुनिया का भविष्य हैं। उन्हें हर मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी मंजिल पार करना है और हमें कमजोर की आगे आकर मदद भी करना है। श्री एस आर मोहंती आज सिंधिया कन्या विद्यालय में 63वें खेल समारोह के समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सिंधिया कन्या विद्यालय की चेयरमेन बोर्ड ऑफ गवर्नर श्रीमंत माधवीराजे सिंधिया, डॉ. व्ही के गंगवाल, डॉ. ज्योति बिंदल, श्रीमती उज्ज्वला फालके, श्रीमती कीर्ति फालके, संस्था की प्राचार्य श्रीमती निशी मिश्रा आदि मंचासीन थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां दुनिया का भविष्य हैं। बेटियों को सारी मुश्किलों का सामना करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करना है। श्री मोहंती ने कहा कि मध्यप्रदेश की दो बेटियों ने मुश्किलों का सामना करते हुए माउण्ट एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचकर अपने माता-पिता के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कठिन मेहनत के पश्चात यह मंजिल प्राप्त की। अत: जीवन में मेहनत व परिश्रम बेकार नहीं जाता है बल्कि हमें अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गूगल पर सर्च करें तो पायेंगे कि एवरेस्ट पर पहुँचने के लिए कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री मोहंती ने अपने बचपन के स्मरण सुनाते हुए कहा कि वे उड़ीसा प्रदेश के एक छोटे से गाँव से आए हैं। उन्हें शुरू में हिंदी एवं अंग्रेजी में काफी कठिनाई हुई। लेकिन शिक्षकों का मार्गदर्शन और उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज वे मुख्य सचिव के पद पर पहुँचे हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि सिंधिया कन्या विद्यालय अपनी परंपराओं और धरोहर के लिए देशभर में जाना जाता है। यहाँ छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। संस्था की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
चेयरमेन बोर्ड ऑफ गवर्नर श्रीमंत माधवीराजे सिंधिया ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के चार सदनों, माधवी, ऊषा, वसुंधरा और यशोधरा सदनों द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा मीट प्रारंभ की घोषणा कर खेल कप्तान कु. स्नेहा पटेल ने सभी छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलाई। गेम्स प्रीफेक्ट कु. चिन्मय तिवारी द्वारा कु. स्नेहा पटेल को मशाल प्रदान कर उसे प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा-6, 7 व 8 की छात्राओं द्वारा राजस्थान की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए घूमर एवं कालबेरिया नृत्यों की आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर सीनियर मिडिल में 100 मीटर और 200 मीटर सीनियर दौड़ सम्पन्न हुई। छात्राओं ने जूडो कराटे का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कप्तान कु. स्नेहा पटेल द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्राओं के अभिभावक एवं छात्राएं उपस्थित थीं।
इस वर्ष का विजयाराजे सिंधिया अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस डॉ. पेरीवाल को मिला
मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती द्वारा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर इस वर्ष का विजयाराजे सिंधिया अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस डॉ. जयश्री पेरीवाल को दिया गया। जबकि बेस्ट हाउस इन गेम्स एण्ड स्पोर्टस में माधवी सदन, कालीदास ट्रॉफी एवं शेक्सपियर ट्रॉफी यशोधरा सदन, कल्चरल ट्रॉफी वसुंधरा सदन, बेस्ट हाउस ऑफ ट्रॉफी माधवी सदन, मीनाक्षी ढौलियाल एवार्ड फॉर आउटस्टेंडिंग ह्यूमन बीइंग चुंग चुंग भूटिया कक्षा-12, द स्पिरिट ऑफ एस के वी डिकि चोडन भूटिया, दीप्ती पुजारी ट्रॉफी आनवी धौरेलिया, डॉ. बी के त्रिवेदी ट्रॉफी कनिष्का गुप्ता, द महाराजा माधव राउ सिंधिया मैडल फॉर सिक्योरिंग हाईस्ट मार्क्स कक्षा-10 अदिति पाथडीकर, द महाराजा माधव राउ सिंधिया मैडल फॉर सिक्योरिंग हाईस्ट मार्क्स कक्षा-12 प्राची सिंह चिब, फाउंडर गोल्ड मैडिल आलराउंडर परफोरमेंस इन द ईयर 2018-2019 सुकन्या दुबे, द प्रेसीडेंट गोल्ड मैडिल फॉर सीक्योरिंग द हाईस्ट एग्रिगेट इन क्लास 12 इन साइंस स्ट्रीम वृन्दा गोयल, द इच्छा आनंद फार सीक्योरिंग द हाईस्ट एग्रिगेट इन क्लास 12 इन कॉमस स्ट्रीम कनिष्का जोशी, द फ्लोरा विलसन ट्रॉफी फार सीक्योरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12 इन हिस्टरी व द घोष ट्रॉफी फार सीक्योरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12 इन इंग्लिश शताक्षी, वी के पवार ट्रॉफी फार सीक्योरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12 इन ह्यूमनटीज बी मोहिता, द डूंगाजी ट्रॉफी फार सीक्योरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12 इन होम साइंस - हरमनजोत कौर, द महाराजा माधव राउ सिंधिया एवार्ड फॉर सीक्योरिंग 100 परसेंट इन थ्री सबजेक्ट कक्षा-12 – पलक अग्रवाल, जुगनू वर्मा, इशिता गर्ग व मनी अग्रवाल, द महाराजा माधव राउ सिंधिया एवार्ड फॉर सीक्योरिंग 100 परसेंट इन टू सबजेक्ट कक्षा-12 – महक भाटी, गंगा शर्मा, सुदिति अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, श्रीजा महाजन, महिमा डागर व श्रेया लुनियाल तथा द महाराजा माधव राउ सिंधिया एवार्ड फॉर सिक्योरिंग 100 परसेंट इन वन सबजेक्ट कक्षा-12 – साक्षी सिंह, अनन्या गुप्ता, पलक खेडिया, रिया गुरनानी, काजल गुप्ता, खुशी लोकवानी, जैसमिन सचदेवा, भव्या सिंह व ख्वाइश यादव ।