खाद्य सामग्री की जांच कर निराकरण करें।
मन्दसौर -
म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई एवं सदस्यगणों द्वारा सुशासन के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई ने निर्देश दिए कि खाद्य सामग्री की जांच कर निराकरण करें। सभी पात्र परिवारों और हितग्राहियों को नियमानुसार प्रति माह राशन दुकान से खाद्यान प्रदान किया जाए। बैठक में सदस्यगण, श्रीमती दुर्गा डाबर, श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय, श्री गोरेलाल अहीरवार एवं श्री वीरसिंह चौहान तथा कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई ने बैठक में निर्देश दिए कि आंगनवाडी केन्द्र जो जर्जर भवन में लग रहे है उनकी जांच कर ठीक करें। जिन गावों में आंगनवाडी केन्द्र नहीं है प्रस्ताव भेजे। मध्याह्न भोजन वितरण आंगनवाडी में पोषण आहार वितरण एवं राशन दुकानों से खाद्यान वितरण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में दर्ज कर उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति बनाये। जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उक्त संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लें। श्री स्वाई ने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में राशन दुकाने नहीं है, वहां समुह गठित कर, उन्हें राशन दुकान संचालन का दायित्व सौंपा जाएं। उन्होने कहा कि मंगल दिवस में माताओं को समझाईश दे। उनके बच्चों के बारे में जानकारी दे। मध्याह्न भोजन एवं आंगनवाडी केंद्रों में मीनु अनुसार भोजन के लिए खाद्यान का अग्रिम आवंटन हो, सचित्र बुकलेट तैयार कर आंगनवाडी केन्द्र में लगायी जाएं।
म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई ने निर्देश दिए कि शालाओं एवं आंगनवाडी केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन बनाते है उसकी जांच के सेम्पल लेकर, जांच के लिए भिजवाएं। आंगनवाडी कार्यकताओं को सुखा पोष्टीक खाना बनाने के बारे में जानकारी देवे। प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र पर पीने के पानी की व्यवस्था हो। उन्होने जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश भी दिए। एवं समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिये।
श्री स्वाई ने निर्देश दिए कि लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों के आधारयुक्त पीओएस के माध्यम से आधार सीडिंग करें। एवं पात्रता पर्ची धारी व परिवारों का सत्यापन कर, यह सुनिश्चित कर लिया जाएं कि इन वर्गो के परिवारों को नियमानुसार खाद्यान प्रदाय किया जा रहा है।
नई दिल्ली / कोरोना के चलते इस बार 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में कई बदलाव किए गए हैं।...
नई दिल्ली / आज से देश में किसी भी लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर पर फोन करने का तरीका पूरी तरह से बदल...
लखनऊ(उत्तरप्रदेश) मकर संक्रांति से शुरू हो रहा हरिद्वार कुंभ मेला 60 दिनों का होगा। मेले में आने...
देहरादून(उत्तराखंड) कुम्भ मेला 2021 के लिए जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा के...
जयपुर / राजस्थान के झालावाड़ व जयपुर सहित अन्य जिलों में बड़ी तादाद में कौवों की मौत में खतरनाक...